Himachal Pradesh General Knowledge(HPGK)Questions || सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर सहित #Set 4
Welcome to our exclusive collections of Himachal Pradesh General Knowledge (HPGK) multiple choice questions with answers based on Himachal Pradesh General Studies, Himachal Pradesh History, Geography, Polity, Culture and Economy . Here we are providing you hundblues of Himachal Pradesh General Knowledge (HPGK) question to solve. All questions are of multiple choice type.
Following Himachal Pradesh General Knowledge (HPGK) multiple choice objective type questions and answers help you in many competitive written examinations and interview like TET, CTET KCC bank ,Patwari, Forest Guard, HP CMAT, HPSSSB, HPAS,UPSE, SSC etc.exams.
Question 1-10
(A) 68
(B) 78
(C)72
(D) 70
(2) सत्यानंद स्टोक्स कौन था-?
(A) हिमाचल सरकार का एक मंत्री
(B) हिमाचल में बसा एक धर्म प्रचारक
(C)हिमाचल का प्रथम राज्यपाल
(D) एक इतिहासकार
(3) धर्मशाला में किस अंग्रेज लार्ड की समाधि है- ?
(A) लार्ड एल्गिन
(B) लार्ड लॉरेन्स
(C)लार्ड डलहौजी
(D) लार्ड ऑकलैंड
(4) हिमाचल प्रदेश में प्रथम राज्य सभा सदस्य कौन था-?
(A) ठाकुर राम लोल
(B) रोशन लाल
(C)चिरंजी लाल वर्मा
(D) डॉ यशवंत सिंह परमार
(5) मेहर चन्द महाजन कौन थे-?
(A) लेखक
(B) सुप्रीमकोर्ट के न्यायधीश
(C)फ्रीडम फाइटर
(D) प्रथम विधान सभा स्पीकर
(6) प्रदेश में अंगोरा खरगोश फार्म कहाँ स्थित है-?
(A) करसोग (मंडी)
(B) कन्दवाडी (काँगड़ा)
(C)भुंतर (कुल्लू )
(D) मरांडा(काँगड़ा)
(7) संसार चन्द किस क्षेत्र का प्रसिद्ध शासक था-?
(A) चम्बा
(B) गुलेर
(C)काँगड़ा
(D) जसवां
(8) बाबा कांशी राम को किस नाम से जाना जाता था-?
(A) पहाड़ी गाँधी
(B) हिमालय केसरी
(C)शिवालिक पुत्र
(D) हिमालय रतन
(9) राज्य की निवासी किकरी देवी एक सक्रिय कार्यकर्त्ता और पर्यावरण मित्र हैं इनका जन्म किस जिले में हुआ-
(A) चम्बा
(B) किन्नौर
(C)लखनऊ
(D) सिरमौर
(10) राज्य के निवासी विजय कुमार हैं इनका जन्म कहाँ हुआ-
(A) धौला कुआँ
(B) सराहन
(C)नाहन
(D) पौंटा साहिब
(11) प्रसिद्ध "झांझर " नृत्य किस जिले से संबधित है-
(A) काँगड़ा
(B) लाहौल
(C)चम्बा
(D) स्पीति
(12) केयांग क्या है-
(A) एक मेला
(B) एक गीत
(C)एक नृत्य
(D) तिब्बती यॉक
(13) पालमपुर के अतरिक्त प्रदेश के किस जिले के क्षत्रों में चाय का उत्पादन होता है-
(A) मंडी
(B) चम्बा
(C)ऊना
(D) किन्नौर
(14) हिमाचल Nature Park कहाँ पर है-
(A) फागु
(B) .कुफरी
(C)समर हिल
(D) शोघी
(15) शिमला-कालका रेल पटरी के रस्ते में कितनी सुरंगे हैं-
(A) 104
(B) 105
(C)107
(D) 103
If you are planning to qualify teacher eligibility test,TET, CTET, all India state TET, JEE Main, NEET UG, AIPMT, AIIMS, AFMC, DPMT, BHU, IP MBBS, JIPMER, State PMT, MHT , you can practice these question papers online. We have taken all the necessary care to provide you with genuine question papers and the answers from reliable sources. Hope our labors server student’s community in better way.
Visit https://hptet-sure-success.blogspot.com/ for a complete list of exam quizzes, Child development, Inclusive Education, Social Studies, Geography, Polity Social Issue, Social Science, complete study material,aptitude tests, Practice sets,HPTET,Engineering Interview, Civil Engineering, Mechanical Engineering, Electrical Engineering, most frequently asked,tests,HPTET Questions and Answers, Engineering Multiple choice, MCQ Questions on various subjects and topics and much more.
No comments:
Post a Comment